गौरेला पेंड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होने दुकान में राशन भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली। यह दुकान लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह धनौली द्वारा संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर ने विक्रेता झलकन बाई गुर्जर से दुकान से सम्बद्ध हितग्राहियों की संख्या, माह दिसंबर में राशन वितरण, आधार सीडिंग, कोर पीडीएस सुविधा आदि के बारे में पूछताछ की। उन्होंने दुकान में भंडारित चावल, चना, नमक, शक्कर की उपलब्धता तथा गुणवत्ता की जांच की। उन्होने केरोसीन स्टॉक तथा वजन मशीन का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी सुश्री मंजुला सलाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।
