छत्तीसगढ़

*संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पुरूष वर्ग के खिलाड़ियों का भी रहा बेहतर प्रदर्शन*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 दिसंबर 2022/ संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जीपीएम जिले के पुरूष वर्ग में तीनों आयु वर्ग के खिलाड़ियों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा। बिलासपुर के बहरतराई खेल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से खिलाड़ियो के 149 सदस्यीय दल ने व्यायाम शिक्षकों के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलो में जिले की झोली में कई मेडल डाले।
जिले के प्रतिभागियों ने पिट्ठूल में 18 से 40 वर्ष तक के आयु वर्ग में प्रथम, बांटी, बिल्लस एवं गिल्ली डंडा में 18 वर्ष तक के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गिल्ली डंडा में 40 वर्ष एवं अधिक आयुवर्ग में प्रथम, गेंड़ी दौड़ में 18 वर्ष तक आयु वर्ग में तृतीय और भौरा में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *