कवर्धा, नवम्बर 2022। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर व कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के युवाओ को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभावनाओं को निखारने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 नवंबर मंगलवार को शारदा संगीत महाविद्यालय एवं आउटडोर स्टेडियम में एक दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम सुबह 9 बजे से आयोजित होगा।