छत्तीसगढ़

सायबर ठगों के झांसे से बचने की जरूरत कलेक्टर ने किया लोगों को सचेत रहने की अपील

अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ सायबर ठगों द्वारा लोगों को अनेक प्रलोभनकारी संदेश देकर झांसे में लेना और उनकी गाढ़ी कमाई पल भर में हड़प लेने की नई-नई   चालाकी करते रहते है जिससे लोगों को बचने की जरूरत है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप्प में सायबर ठगों द्वारा संदेश भेज रहे है कि आपके मोबाईल नंबर को केबीसी के लकी ड्रा के लिए चयन किया गया है और आपने 25 लाख रुपये जीता है। लॉटरी के ईनाम की राशि लेने के लिए केबीसी के हेड ऑफिस के मोबाईल नंबर 9981178345 पर केवल व्हाट्सएप्प कॉल करने कहा जा रहा है। संदेश में लाटरी का नंबर भी दिया जा रहा है जिसे कॉल कर बताने कहा जा रहा है।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि सायबर ठगों के किसी भी बहकावे में न आएं। उनके संदेशों में बिल्कुल भी भरोसा न करे और कोई रिप्लाई न करें। मेसेज आने वाले नंबर के सम्बंध में प्रमुख लोगों को अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *