छत्तीसगढ़

नवनिर्मित सामुदायिक भवन लोरमी में पोषण पुनर्वास केंद्र ‘‘स्नेह संबल’’ का हुआ शुभारंभ, पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चे होंगे सुपोषित

मुंगेली, नवम्बर 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज विकासखंड मुख्यालय लोरमी के नवनिर्मित सामुदायिक भवन में पोषण पुनर्वास केंद्र ‘स्नेह संबल’ का शुभारंभ किया। पोषण पुनर्वास केन्द्र के प्रारंभ होने से अब विशेष तौर पर अचानकमार क्षेत्र के कुपोषित बच्चे सुपोषित होंगे। शुभारंभ के दौरान अचानकमार क्षेत्र के 10 कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान कर लाभान्वित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र प्रारंभ किया गया है। यह जिला प्रशासन का सराहनीय प्रयास हैै। इस अवसर पर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र के कुपोषित बच्चे अपने माता के साथ 15 दिवस तक पोषण पुनर्वास केंद्र में रहेंगे, जहां वे रहकर स्वस्थ और सुपोषित होंगे। वहीं बच्चों के माता को प्रतिदिन 150 रूपए की दर से राशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुपोषण दूर करने में किसी एक का नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक दायित्व है।
कलेक्टर श्री देव ने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र ‘‘स्नेह संबल’’ का शुभारंभ क्षेत्र के लिए खुशी और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप कुपोषण को दूर करने के लिए लोरमी में पोषण पुनर्वास केंद्र ‘‘स्नेह संबल’’ प्रारंभ किया गया है। इस केन्द्र में दूर-दूर से कुपोषित बच्चे आएंगे और सुपोषित होकर वापस जाएंगे। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र ‘‘स्नेह संबल’’ प्रारंभ होने पर जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों के योगदान भी रेखांकित किया। कार्यक्रम को जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव ने भी संबोधित किया। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र ‘‘स्नेह संबल’’ के प्रारंभ होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी और जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पूर्व कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, वरिष्ठ नागरिक श्री रवि शुक्ला, पार्षद श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री महेन्द्र खत्री, श्री डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *