मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा हुई पूरी कुटरु क्षेत्र के जनता जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बीजापुर, सितम्बर 2022- छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भपेश बघेल द्वारा कुटरु में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में कुटरु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं ने कुटरु में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग प्रमुखता से रखे थे। जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा त्वरित स्कूल खोलने की घोषणा की। विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने भी मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनता की मांग से अवगत कराते हुए कुटरु में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुरुप त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल भवन में निर्माण मरम्मत सहित आवश्यक कार्य त्वरित किया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुटरु का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के कर कमलो से हुआ। उद्घाटन के दौरान छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती एवं स्वामी आत्मानंद के तैल चित्र पर दीपक जलाकर पूजा अर्चना की गई। विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रामीण, किसान एवं सुदूर अंचल के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। हर पालक चाहता है उसका बच्चा अच्छे से अच्छे अंग्रेजी स्कूल में पढ़े किन्तु प्राईवेट स्कूलों की मोटी फीस बाधा बनती। जिससे गरीबों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से वंचित हो जाते है। गरीब, किसान, आदिवासी जैसे बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल खोला गया है। बीजापुर में पहले चारो ब्लाक में 1-1 स्कूल खुला था जिसके बाद लगातार ग्रामीण पालको की मांग आ रही है। माननीय मुख्यमंत्री ने कुटरु और मद्देड को नवीन आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल की सौगात दी। जिससे जिले के पालकों में खुशी की लहर है। आने वाले दिनों में और भी स्कूल खुलेंगे जिससे आदिवासी और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के बच्चे अब अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। कुटरु जैसे सुदूर क्षेत्र नक्सलगड़ के नाम से जाना जाता था जो कि अब शिक्षा के गढ़ के रुप में तब्दील हो रही है। विधायक श्री मंडावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व आज सर्वोपरि है शिक्षा से ही विभिन्न समस्याओं का स्वतः ही समाधान हो जाता है। शिक्षा के प्रति सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि अधिकारी, शिक्षक एवं पालक को बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करना जरूरी है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर ने बताया कि कुटरु में आस-पास के बेदरे, फरसेगढ़, गुदमा जैसे गांवो के बच्चे पढ़ने आते है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन, गणवेश स्कूल बैग, पुस्तक सहित निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान अंदरुनी गांवो के 22 बंद पड़े स्कूलों का पुनः संचालन किया जा रहा उन विद्यार्थियों को स्कूल बैग, शाला गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया एवं विधायक श्री मंडावी द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा’’ स्वच्छता रथ को जिले में स्वच्छता संबंधी जागरुकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप ने स्कूल की सौगात मिलने पर कुटरु अंचल ग्रामीणों,पालको को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतकुमारी मंडावी, श्रीमती पार्वती कश्यप, श्रीमती सरिता चापा ,जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम , जनपद सदस्य सुश्री सुषमा कड़ती, वरिष्ठ नागरिक श्री लालू राठौर सहित सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत श्री जेआर अरकरा, बीईओ श्री जाकिर खान, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल श्री एच आर सोरी सहित गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तक की लोगों ने की सराहना
बीजापुर, सितम्बर 2022- नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उद्घाटन के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिले के 3 वर्षों की उपलब्धि पर आधारित पुस्तक न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तक का वितरण विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी के मार्गदर्शन में जनसमूह को वितरित किया गया जिसे स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थियों ने पुस्तक में जिले के विभिन्न उपलब्धि को पढ़ कर पुस्तक की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतकुमारी मंडावी, श्रीमती पार्वती कश्यप, श्रीमती सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, जनपद सदस्य सुश्री सुषमा कड़ती, वरिष्ठ नागरिक श्री लालू राठौर सहित सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत श्री जेआर अरकरा, बीईओ श्री जाकिर खान, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल श्री एच आर सोरी सहित गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पोषण पुनर्वास केन्द्र और महिला बाल विकास के विभागीय अमला की सजगता से कुपोषित बच्चा हुआ स्वस्थ
बीजापुर, सितंबर 2022& वर्तमान समय मे कुपोषण एक गंभीर समस्या बन गई है। जिससे कुपोषण स्तर से निजात दिलाने हेतु शासन स्तर से कई ऐसी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे कुपोषण को दूर करने में काफी योगदान मिल रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किया जा रहा है मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के दौरान अतिरिक्त पौष्टिक आहार, मिल्ट चिक्की, अण्डा एवं गरम भोजन, प्रतिदिन सब्जी खाने को दिया जाता है, इन सब से आंगनबाडी केन्द्रों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना भैरमगढ़ के सेक्टर पातरपारा अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र केशकुतुल (मुरियापारा) मे दर्ज बालक-बालिका का वजन प्रति दिवस लिया जाता है, इसी वजन के आधार पर बच्चों का कुपोषण स्तर को मापा जा सकता है। साथ ही कुपोषण से प्रभावित बच्चें का चिन्हांकन किया जाता है। इस दौरान विराज वेंजाम को कुपोषित बच्चें के रूप में आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा चिन्हांकित किया गया। बालक विराज वेजाम का जन्म 04 अक्टूबर 2020 को हुआ जन्म के समय विराज वेंजाम का वजन 2-600 किग्रा था जन्म के कुछ दिन बाद से बालक का वजन पुनः लिया गया जिसमे बच्चे के वजन में कमी दिखने लगा। जिससे बच्चा गंभीर कुपोषित हो गई। विराज वेंजाम की स्थिति को देखकर उनकी माता श्रीमती शांति वेंजाम परेशान रहने लगी थी। साथ ही कार्यकर्ता द्वारा बच्चें की स्थिति को देखने पश्चात बालक को एनआरसी भैरमगढ़ में दिनांक 09 फरवरी 2022 को भर्ती कराया गया। पोषण पुर्नवास केन्द्र में 15 दिवस भर्ती के दौरान बालक के उचित देखरेख और संतुलित आहार खान-पान सही तरीके के कराने की सलाह दी गई। 2-3 दिन के अंतराल में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सुमित्रा द्वारा बालक विराज वेंजाम की हालचाल देखने पोषण पुर्नवास केन्द्र जाती थी। इस सब के दौरान बच्चें में काफी सुधार आया। इस पर आंगनबाडी कार्यकर्ता सुमित्रा द्वारा गृह भेट के दौरान बालक विराज वेंजाम की माता को शीघ्र स्तनपान, सतत स्तनापन 6 माह तक लगातार करना, साथ ही उपरी आहार व स्वच्छता, टीकाकरण के बारे में समय-समय पर जानकारी दी गई विराज वेंजाम की माता को कार्यकर्ता सुमित्रा के द्वारा समझाया गया। 15 दिवस बाद पोषण पुर्नवास केन्द्र से घर वापसी के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानित, बीजादूतीर वालेंटियर द्वारा बच्चे की माता को घर पर ही पोषणबाड़ी तैयार करने को कहा गया। बालक विराज वेंजाम की माता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया कि बच्चे को और उनके माता को रोजाना आंगनाबडी केन्द्र आने को कहा। वर्तमान में विराज वेंजाम का वजन 07 किग्रा है जो सामान्य स्तर मे है। आज अपने बच्चे की स्थिति मे सुधार को देखते हुए बच्चें के माता पिता और परिवार के सभी सदस्यो ने महिला बाल विकास टीम का आभार व्यक्त किया।