छत्तीसगढ़

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विकासखंड लोहण्डीगुड़ा में 10 विकास कार्य हेतु 39 लाख 67 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति

जगदलपुर, सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के द्वारा अनुशंसित एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग लोहण्डीगुड़ा, जिला बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विकासखंड लोहण्डीगुड़ा में 10 विकास कार्य हेतु 39 लाख 67 हजार रूपए के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।
इन विकास कार्यों में लोहण्डीगुडा में ग्राम पंचायत तारागांव में पुलिया निर्माण कार्य पदमपारा से सोलापारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत बड़ांजी-01 में पुलिया निर्माण कार्य सल्फीपदर पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत तोयर में पुलिया निर्माण कार्य जड़ीगुड़ा मार्ग पर 1.5मी 01 नग, ग्राम पंचायत चंदेला में पुलिया निर्माण कार्य तिलियाभटा पारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत कुथर में पुलिया निर्माण कार्य वण्डोपारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत पारापुर में पुलिया निर्माण कार्य गुडीपारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत मिचनार-01 में पुलिया निर्माण कार्य कुम्हारपारा से नाला रोड पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत बिन्त में पुलिया निर्माण कार्य लिमउपदपारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत गढ़िया में जिम सामग्री प्रदाय कार्य और ग्राम पंचायत बदरेंगा सी.सी. सड़क निर्माण कार्य खासपारा में 200मी. के कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *