अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के लिए जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक और प्रेरित करके स्वास्थ्य केंद्र में लाना है। आम जनों को कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने की अपील की गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश भजगावली ने बताया कि जिले में चिन्हांकित सरकारी हॉस्पिटल के साथ अब निजी चिकित्सालय में भी टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। 20 जुलाई से शहर के कुछ प्रमुख निजी चिकित्सालयों में कोविड टीकाकरण प्रारम्भ किया जाएगा। टीकाकरण हेतु चिन्हांकित निजी चिकित्सालयों में शहर के मासूम हॉस्पिटल, एसआरएस हॉस्पिटल, शमशुद्ध हॉस्पिटल, प्रकाश हॉस्पिटल, किलकारी हॉस्पिटल, लेजर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डीएचटी क्लीनिक, विजन आई केयर, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, डॉ फिरदौसी हॉस्पिटल, माँ महामाया हॉस्पिटल, लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल, एमआरएम हॉस्पिटल और अरिहंत हॉस्पिटल शामिल हैं।