छत्तीसगढ़

विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने शासकीय स्कूल बाकारूमा की 55 छात्राओं को किया सरस्वती सायकल प्रदाय

रायगढ़, अप्रैल 2022/ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांकारूमा धरमजयगढ़ में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने विद्यालय की 55 छात्राओं को साइकिल वितरित किया। विधायक श्री सिंह राठिया ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजना है। छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना अंतर्गत लगातार छात्राओं को साइकिल वितरण कर रही है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और बालिका को सशक्त बनाने के साथ-साथ वे शिक्षा से वंचित ना हो यह मकसद सरकार का है, जिसे सरकार पूरा कर रही है। साइकिल के रफ्तार के साथ-साथ बालिकाओं के शैक्षिक और सामाजिक परिवेश में भी रफ्तार आए यह सोच यह प्रयास हम सब का है। आने वाले वक्त में भविष्य इन्हीं बालिकाओं के हाथ में है। बालिकाएं नई ऊंचाइयों को छुए और नए प्रतिमान स्थापित करें यही सरकार की मंशा व इस योजना का उद्देश्य भी है। बालिकाओं के लिए साइकिल महत्वपूर्ण है, इससे वे अपने विद्यालय पर समय पर पहुंचेंगी और उन्हें विद्या अध्ययन करने में भी सहूलियत होगी। धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं को सरकार के इस योजना का लाभ मिलने से इनके अंदर नई स्फूर्ति का संचार तो होता ही है। आगामी सत्र के लिए आने वाले छात्राओं को भी प्रेरणा मिलती है और सरकार की इस योजना से लाभान्वित छात्रों के ऊपर इसका सकारात्मक असर भी होता है। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री हेतराम राठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि साइकिल वितरण के माध्यम से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने से मुझे उम्मीद है कि हमारी गांव की बालिकाएं आगे बढ़ेंगी और भविष्य में ऊंचाइयों को हासिल करेंगी जिससे हमारे गांव और पंचायत का नाम भी रोशन हो सकेगा। जिला पंचायत सदस्य श्री बलवंत तिग्गा ने सरकार की इस योजना के लिए सरकार के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *