अम्बिकापुर 5 अप्रैल 2022/ सरगुजा जिले में शहद के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यान विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को कन्वर्जंस के माध्यम से मधुमक्खीपालन का प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले में 157 स्व सहायता समूह के सदस्यों को नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के माध्यम से लगभग 2000 मधुमक्खी पालन बॉक्स का वितरण किया गया है।
सरगुजा जिले में उत्पादित शहद को बाजार की सुविधा मुहैया कराने के लिए ‘‘सरगुजा हनी’’ के नाम से ट्रेडमार्क का पंजीयन किया गया है। विगत 4 माह में ही 411 किलोग्राम शुद्ध शहद की बिक्री कर 61650 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित कर लिया गया है। जिले में अधिक से अधिक महिला स्व सहायता समूहों को शहद उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।