बीजापुर मार्च 2022- जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भोपालपटनम, मद्देड़ एवं गंगालूर साप्ताहिक हाट-बाजार में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी। इस दौरान भोपालपटनम, मद्देड़ तथा गंगालूर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं ने सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का तन्मयता के साथ अवलोकन किया। वहीं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत हुए। जनसम्पर्क विभाग द्वारा उक्त सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी में वनवासियों की बेहतरी के लिए पहल वनाधिकार पट्टा प्रदाय, समर्थनमूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी का उपार्जन, तेन्दूपत्ता संग्रहण दर में वृद्धि से वनवासी संग्राहकों को फायदा, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, सड़क एवं अद्योसंरचना विकास ईत्यादि को रेखांकित किया गया था। नागरिकों और ग्रामीणों सहित महाविद्यालयीन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस फोटो प्रदर्शनी को उत्सुकता के साथ देखा। इस मौके पर पेगड़ापल्ली निवासी एंजा रत्नैया, दुब्बा लिगैया, मद्देड़ के समैया जंगम, मिनकापल्ली निवासी दीनू यालम एवं संगमपल्ली के राहुल कुरसम ने शासन की योजनाओं-कार्यक्रमों से अवगत कराने के लिए सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी को सराहनीय पहल निरूपित किया। वहीं गंगालूर के जगदीश हेमला, सन्नू हेमला, मंगू हेमला एवं चेरपाल निवासी सावन कुमार ने एक ही स्थान पर सभी विभागों के योजनाओं की जानकारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके जरिये लोग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस दौरान उक्त ग्रामीणों को जनसंपर्क विभाग की जनमन पत्रिका, छत्तीसगढ़ विचारमाला पुस्तिका, हमर संस्कृति हमर तिहार ब्रोसर, आदिवासी हित सबसे आगे एवं किसानों-मजदूरों और गरीबों को न्याय नामक पॉकेट बुक सहित पेम्पलेट-बोसर वितरित किया गया।
संबंधित खबरें
घुघवा (क) जनसमस्या निवारण शिविर में 91 आवेदन निराकृत- शासकीय योजनाओं से 55 हितग्राही लाभान्वित
दुर्ग, 22 नवम्बर 2024/sns/ जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम घुघवा (क) में आज आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों को प्राप्त 144 आवेदनों में से मौके पर 91 आवेदन का निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष 53 आवेदन के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। कलेक्टर सुश्री […]
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अभिनव पहल अभियान – अनुतोष
राजनांदगांव 19 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा अभियान ”अनुतोषÓÓ प्रारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पेंशन एवं जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों के पीडि़त पक्षकारों को त्वरित विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की कार्रवाई की […]
डिजिटल प्रशिक्षण से दक्ष हो रहे अधिकारी स्मार्ट प्रशासन गढ़ने की नई पहल
रायपुर, 17 जुलाई 2025/sns/- रायपुर जिले के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल दुनिया में सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक नई पहल करते हुए “प्रोजेक्ट दक्ष : हम होंगे स्मार्ट” की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शुरू किए गए […]