बीजापुर 20 जनवरी 2022- आकांक्षी जिला बीजापुर में नीति आयोग के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। दिनांक 12 जनवरी को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा Aspirational District Transformation थीम के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव को समस्त अधिकारियों के मध्य जिलें में लॉन्च किया गया है। नीति आयोग के तीन सिद्धांत “collaboration, convergence और competition को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम डिजाइन किया है। इसमें विद्यालय स्तर पर निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता, महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, नीति आयोग के मापदंड के आधार पर जिले के बेस्ट ब्लॉक एवं 4 बेस्ट ग्रामपंचायत की पहचान तथा जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियां शामिल है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालय में निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के आईटीआई बीजापुर, आईटीआई भैरमगढ़, आईटीआई उसूर, शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़, स्वामी आत्मानंद विद्यालय भैरमगढ़, स्वामी आत्मानंद विद्यालय बीजापुर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय भोपालपटनम इन विद्यालयों एवं कॉलेज ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए। गतिविधियां आयोजित की है। विभागों के अधिकारियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता किया गया है। साथ ही नीति आयोग के मानदंड के अनुसार स्वास्थ्य, शिक्षा और जल सुविधा में जिले में बेहतर सफलता प्राप्त करने वाले एक ब्लॉक और चार ग्राम पंचायत की पहचान की जाने वाली है। नीति आयोग की ओर से जिले में संचालित आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों अधिकारियों को ध्बेस्ट ब्लॉक और ग्राम पंचायत को 26 जनवरी को कलेक्टर द्वारा पुरस्कार राशि और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के द्वारा बीजापुर को Transform करने में समुदाय NGO, महाविद्यालय के युवाओं, पंचायत के जन प्रतिनिधियों, और SHG का सहयोग लिया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर नीति नोडल डिप्टी कलेक्टर डॉ हेमेंद्र भुआर्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर के साथ । ADC PL श्री मांशु शुक्ला और ब्लॉक स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए बीजापुर के गांधी फ़ेलो श्री सागर गजभिये एवं श्री अरुण कुमार के साथ पिरामल फाउंडेशन की समस्त टीम जिले में विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।
संबंधित खबरें
निजी सम्पत्ति पर चुनाव प्रचार के लिए संबंधित सम्पत्ति स्वामी की पूर्व सहमति आवश्यक
कोई भी जो संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खड़िया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से विरूपित करेगा, होगा 1000 रुपए तक जुर्माना का दंड अम्बिकापुर, अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कार्यक्रम घोषणा किये जाने के साथ ही […]
खुशियाँ बाँटने की मिसाल: कर्मचारियों ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन
पौष्टिक आहार और मुस्कान के साथ ‘प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ’ आगे बढ़ा ‘प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ’ के तहत कलेक्टर ने कर्मचारियों को दी जन्मदिन की बधाई रायपुर, 05 अगस्त 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” की […]
हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी
हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी रायपुर आवास पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में दी सहभागिता वित्त मंत्री ने प्रदेशवासियों से घर-घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान रायपुर, 13 अगस्त 2025/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत […]