छत्तीसगढ़

टीकाकरण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह, पहले दिन लगा 905 बच्चों को टीका

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 3 जनवरी 2022 / कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ। टीकाकरण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। पहले दिन 905 बच्चों का टीकाकरण किया गया। मरवाही विकासखंड में स्वामी आत्मानंद स्कूल मरवाही में विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 286 बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। इसी तरह पेंड्रा विकासखंड के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के टीकाकरण केंद्र में 487 बच्चों का टीकाकरण किया गया। गौरेला विकासखंड के जोगीसार हाई स्कूल में 122 बच्चों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में भी 10 बच्चों को टीका लगाया गया। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशन में बच्चों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के समन्वय से समुचित प्रबंध किया गया है। टीकाकरण की रणनीति के तहत अगले 15 जनवरी तक जिले में चिन्हित लगभग 20 हजार बच्चों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *