कवर्धा, दिसम्बर 2021। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यार्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 14 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें में. लक्ष्य बीमा सेवा केन्द्र, दर्रीपारा, द्वारा पद 1, युनिट मैनेजर के 2 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 12 हजार रूपए प्र.मा, आयुसीमा 18 से 40 वर्ष), सेल्स एक्जीक्यूटिव के 10 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वी कक्षा उत्तीर्ण, वेतन 8 हजार रूपए प्र.मा., आयुसीमा 18 से 40 वर्ष), एलआईसी अभिकर्ता के 50 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन 5,000-20,000 रूपए (कार्यानुसार) प्र.मा., आयुसीमा 18 से 50 वर्ष), कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं टेलीकालर के 1-1 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन 6,000 रूपए प्र.मा., आयुसीमा 18 से 35 वर्ष), 5. ड्राईवर के 1 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 8वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 2 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 8,000 रूपए प्र.मा, आयुसीमा 18 से 45 वर्ष) पर भर्ती किया जाना है। उक्त समस्त पदों हेतु कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक के प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।
संबंधित खबरें
सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेंद्र कुमार ने स्ट्रांग रूम में लगे सुरक्षा व्यवस्था और सीसी टीवी निगरानी कार्य का निरीक्षण किया
कवर्धा, 13 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव क्षेत्र 06 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन और पुलिस प्रेक्षक श्री योगेन्द्र कुमार ने कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के साथ आज नवीन कृषि उपज मंडी तालपुर स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान […]
मनरेगा के डबरी से जीवन में आयी खुशहाली
बीजापुर 07 नवम्बर 2022- जिले में सीमान्त किसानों की निजी भूमि में महात्मा गांधी नरेगा से बनी डबरी उनकी आजीविका बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डबरी में मछली पालन और आस-पास के खेतों में लहलहाते फसल, डबरी के मेढ़ों में लगी हरीभरी सब्जियां गांव में यह आम नजारा देखने को मिल रहा है।विकासखण्ड भैरमगढ़ की […]
कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने विकास कार्यों की दी सौगात
ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात, मंत्री भगत ने बिजली फिडर का लोकार्पण, तो वहीं महादेव टिकरा से नवानगर तक सीसी सड़क का भूमिपूजनअम्बिकापुर, जून 2023/ छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने अलग-अलग क्षेत्रों […]