छत्तीसगढ़

चेक पोस्ट में जांच दल गठित

अम्बिकापुर/ दिसम्बर 2021/ खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का का उपार्जन 31 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले में अन्य राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में बेचने, कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा धान खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसानों के धान रकबे में बेचने की प्रवृत्तियों पर नियंत्रण के चेक पोस्ट जांच दल का गठन किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी ओदश के तहत चेक पोस्ट कालीघाट हेतु उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री यादवेन्द्र सिंह, पटवारी श्री राजीव श्रीवास व नगर सैनिक श्री बसंत रवि को दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार चेक पोस्ट चठिरमा हेतु कृषि उपज मंडी के उप निरीक्षक श्री शिवनाराण सिंह, पटवारी श्री कुन्नीलाल बेक व नगर सैनिक श्री भगवत कुर्रे, चेक पोस्ट शंकरघाट हेतु कृषि उपज मंडी उप निरीक्षक श्री आत्मा राम पांडेय, पटवारी श्री मिथिलेश प्रजापति व नगर सैनिक श्री राजेन्द्र पांडेय, चेक पोस्ट राधापुर (सीतापुर) हेतु पटवारी श्री कुलदीप खलखो, पटवारी मुनेश्वर टोप्पो व नगर सैनिक श्री प्रेमचंद, चेक पोस्ट डांड़गांव हेतु पटवारी शिवकुमार टोप्पो, पटवारी अजय कुमार खलखो व नगर सैनिक श्री आसन राम तथा चेक पोस्ट पटोरा हेतु पटवारी संजय कुमार साहू, जीवन लकड़ा व नगर सैनिक श्री राजू राम की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *