उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन प्राथमिक शालाडोंगरीपारा कोदाभाट में किया गया, जिसमें राजीव गांधी शिक्षा मिशन, शिक्षाविभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कर दिव्यांगजनबालक-बालिकाओं का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें सम्मानपूर्वक पुरस्कृतकिया गया। प्रतियोगिता में रंगोली, चित्रकला, मटका फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबीदौड़, 50 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक और साफ्ट बाल थ्रो इत्यादि खेलकूद आयोजितकर बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्तर्राष्ट्रीयदिव्यांगजन दिवस कार्यकम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी नेसंबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों का हौसला होती है कि वे असंभव कोपराजित कर अपने जीवन को सफल बनाने में कामयाब होते हैं। ईश्वर की बड़ी माया है,दिव्यांगजनों को जन्म से ही ऐसी सृष्टि की रचना की है वे निर्थक नहीं हैं, उन्हेंपहचानने की आवश्यकता है। इनमें कोई न कोई ऐसे कला होती है और आगेबढ़ने का हौसला भी बुलंदी पर है। श्री शोरी ने कहा कि दिव्यांगजन संघर्ष सेजीते हैं, जिससे उन्हें दृढ़ता आता है और असंभव को भी संभव बना देते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार ध्र्रुव नेसंबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को हर संभव दिव्यांगजनों तकपहुंचाने की जरूरत है, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्यविभाग से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेला लगाकर उनके जीवन को सफल बनाने के लिएसहयोग करें। कार्यक्रम का जनपद उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रमपश्चात संसदीस सचिव श्री शिशुपाल शोरी और जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव नेकोदाभाट स्थित श्रवण बाधित विद्यालय का अवलोकन भी किया। अस्थि बाधित 50मीटर दौड़ पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग मेंनरहरपुर के नरेश कुमार प्रथम, बरबसपुर के भोज कुमार मण्डावी द्वितीय तथा नरहरपुरके निरआस कोड़ोपी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार श्रवण बाधित बालक वर्ग50 मीटर दौड़ में पुसावण्ड के तुलेन्द्र शार्वा ने प्रथम, माकड़ी सिंगराय के हिमालयनेताम द्वितीय और बागोड़ के मयंक कुमार कोमरा तृतीय स्थान पर तथा श्रवण बाधितबालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में ईच्छापुर के प्रतिज्ञा कांगे ने प्रथम, एड़गुड़ केअनुषा ने द्वितीय और कुर्सीपारा व्यासकोंगेरा के देविका पोटाई तृतीय स्थान प्राप्तकिये। मूकबधिर 50 मीटर बालिका वर्ग में दसकसा के बिन्देश्वरी प्रथम, बासनवाही केमंजूलता द्वितीय एवं मोदे के भाविका तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार मूकबधिर 50मीटर बालक वर्ग में कलगांव के डिंकेश्वर प्रथम, दलदली के तामेश्वर द्वितीय तथा मोदेके कुंभकरन नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। अस्थि बाधित 50 मीटर दौड़ हायर सेकेण्डरी बालक वर्ग मेंअन्नपूर्णापारा के मनीषा नुरेटी प्रथम, बोंदानार के संत लाल दुग्गा द्वितीय एवंनरहरपुर के राघव मरकाम तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर 50 मीटर दौड़ मेंअमोड़ा लोकपाल गावड़े प्रथम, संदीप कुमार कोड़ोपी द्वितीय और हायर सेकेण्डरीभेजा के किशनकुमार तारम तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बालिका वर्ग 50 मीटरदौड़ भेजा के टिंकेश्वरी प्रथम, कलगांव के निकिता द्वितीय और कापसी कोयलीबेड़ाके सुष्मिता व्यापारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जलेबी दौड़ अस्थि बाधित प्राथमिकशाला बालिका वर्ग में पी.व्ही. 22 पखांजूर के शिवानी मलिक प्रथम, कोलियारी केवंशिका उसेण्डी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सरपंच कोदाभाट श्रीमती ईश्वरीनेताम, पंच मुकेश्वरी नाग, सुकबाई कावड़े, अमृता भास्कर, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनीवाली गोयल, कमल यदु, त्रिलोचन साहू, उमाशंकर गंजीर, शरद यादव, विजयनाग, दिनेश कवाची सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
*नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने रीपा की प्रगति का लिया जायजा*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, फरवरी 2023/जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिले में प्रगतिरत महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत पतरकोनी में 26 जनवरी 2023 को प्रारंभ हुए नमकीन मिक्चर उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने पतरकोनी रीपा क्षेत्र में मुर्गी पालन, फ्लाइएश के लिए निर्माणाधीन अधोसंरचना आदि […]
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन 23 दिसंबर तक आमंत्रित
कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आगामी 23 दिसंबर को सायं 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित है। आवेदन पत्र संभागीय मुख्यालय के कार्यालय कलेक्टर आदिवासी रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, सरगुजा और दुर्ग में जमा कर सकते है।आदिवासी विकास शाखा कबीरधाम से […]
कमिश्नर ने बालोंड के देवगुड़ी और आदर्श गोठान का किया निरीक्षण
वन अधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण 15 दिनों में करने के निर्देशगोठान की महिला समूहों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकताजगदलपुर, 01 जून 2023/ कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने कोंडागांव जिले के बालोंड के देवगुड़ी स्थल और आदर्श गोठान का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने देवगुड़ी स्थल के जीर्णोद्धार कार्य के लिए ग्रामीणों द्वारा दी गई सहयोग […]