सुकमा, 18 नवंबर 2025/sns/-सुकमा जिले में नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों के निवासियों को शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं से सीधे लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक विशेष सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस महत्वपूर्ण पहल का मुख्य लक्ष्य दुर्गम क्षेत्रों के पात्र ग्रामीणों को उनके ही गाँव के निकट आवश्यक सेवाएं और सहायता उपलब्ध कराना है।शिविर की तिथियाँ और स्थान
यह सुविधा शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाएगारू
प्रथम चरण (पुवर्ती) 18 नवंबर से 21 नवंबर तक जिसमें ग्राम पंचायत चिमलीपेंटा के ग्रामीण शामिल होंगे।
द्वितीय चरण (रायगुड़ा) 25 नवंबर से 28 नवंबर तक जिसमें ग्राम पंचायत मोरपल्ली, बुरकापाल, और सुरपनगुड़ा के ग्रामीण शामिल होंगे।
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
शिविरों के सफल और सुचारु क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। नोडल अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोन्टा श्री सुभाष शुक्ला और सहायक नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोन्टा श्री सुमित ध्रुव होंगे। कलेक्टर श्री ध्रुव ने संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविर में आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण अपने दस्तावेज संबंधी कार्य, विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे दूरस्थ अंचलों में सरकार की पहुँच और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

