छत्तीसगढ़

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में शालाओं का निरीक्षण – छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु सतर्क रहने दिए गए निर्देश


अम्बिकापुर, 14 अक्टूबर 2025/sns/-  लुचकी घाट, अम्बिकापुर के समीप हाथियों के दल के ग्राम खैरबार, बधियाचुआ, मिरगाडांड़, मानिकप्रकाशपुर एवं कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में सक्रिय रूप से विचरण करने की सूचना प्राप्त होने पर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा के निर्देशानुसार संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एवं सतर्कता बरती जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, अम्बिकापुर श्री प्रदीप राय, बीआरसी अम्बिकापुर श्री संजीव कुमार भारती एवं संकुल समन्वयक कांतिप्रकाशपुर श्री प्रकाश सोनी द्वारा प्रभावित क्षेत्रों की शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शालाएं सम्मिलित रहीं।प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बधियाचुआं।प्राथमिक शाला तुरियापारा।प्राथमिक शाला मिरगाडांड़।प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकप्रकाशपुर।

भ्रमण के दौरान हाथियों का दल प्राथमिक शाला मिरगाडांड़ से लगभग 200 मीटर की दूरी पर लुचकी घाट क्षेत्र में देखा गया। ऐसी स्थिति में छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि जो भी छात्र विद्यालय पहुँच चुके हैं, उन्हें सुरक्षित रूप से घर वापस भेजा जाए।विद्यालय आने-जाने के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

जब तक क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता बनी रहती है, तब तक विद्यालय संचालन में सावधानी बरती जाए।

इस सतर्कता अभियान का उद्देश्य हाथी प्रभावित क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। जिला शिक्षा विभाग इस विषय में वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से लगातार समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *