सुकमा, 23 मई 2025/sns/- खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में जिले के मुख्यालय सुकमा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025-26 का आयोजन 20 मई से 20 जून 2025 तक किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन 20 से 23 मई तक किया जा रहा है।
इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों की विधिवत ट्रेनिंग दी जा रही है। बैडमिंटन के लिए प्रशिक्षक नवरतन नांगडे, फुटबॉल के लिए शिवेंद्र सिंह ठाकुर और कराटे के लिए बसंत जेना द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बालीबाल, क्रिकेट तथा एथलेटिक्स का भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है।
शिविर में प्रशिक्षण दो सत्रों में प्रातः और सायं प्रत्येक एक घंटे के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर की विशेष बात यह है कि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निःशुल्क खेल सामग्री के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनकी शारीरिक क्षमता में सुधार हो सके।
प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए पंजीयन फार्म भरना अनिवार्य किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9425260430 पर संपर्क कर सकते हैं।