छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा     

जांजगीर-चांपा, 05 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 05 मई को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सभाकक्ष जांजगीर में जांजगीर-चांपा, सक्ती व कोरबा जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे, आकांक्षा आवासीय विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों मुलाकात करेंगे, नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे, समाधान शिविर में शामिल होंगे, जिला पंचायत में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। कलेक्टर, एसएसपी ने हेलीपेड, जिला पंचायत एवं विभिन्न स्थलों में तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत मिसदा और नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला में होगा समाधान शिविर का आयोजन

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में आमजनता को उनकी समस्या, शिकायत और मांग के निराकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए 05 मई से 31 मई 2025 तक जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर अंतर्गत 05 मई 2025 को जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत मिसदा के मिनी स्टेडियम में और नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के सांस्कृतिक भवन सी-मार्ट के पीछे, ठा. छेदीलाल बैरिस्टर भवन केरा रोड में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *