छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले के शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से किया सम्मानित

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले के शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से किया सम्मानित

रायपुर, 05 सितम्बर 2024/ भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस ‘‘शिक्षक दिवस‘‘ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में जिले के शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डे उपस्थित थे। 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने बताया कि भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस श्शिक्षक दिवस्य के अवसर पर प्रतिवर्ष विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत शिक्षा श्री पुरस्कार, ज्ञानदीप पुरस्कार, शिक्षा दूत पुरस्कार कुल 3 श्रेणी में पुरस्कार दिया जाता है। शिक्षा श्री पुरस्कार अंतर्गत संभाग स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। ज्ञानदीप पुरस्कार अंतर्गत जिला स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। शिक्षा दूत पुरस्कार अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 1 ली से कक्षा 5वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए जिला स्तर पर 3 शिक्षकों का चयन किया जाता है। गत वर्ष और इस वर्ष को मिलाकर कुल 6 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार दिया गया। इस प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार के लिए विकासखंड स्तर पर 3 शिक्षकों का चयन किया जाता है। गत वर्ष और इस वर्ष को मिलाकर कुल 24 शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार दिया गया। इस प्रकार वर्ष 2023 के लिए 15 शिक्षकों और वर्ष 2024 के लिए 15 शिक्षकों कुल 30 शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान से नवाजा गया। शिक्षादूत पुरस्कार अंतर्गत चयनित प्राथमिक स्तर के शिक्षक को प्रशस्ति पत्र व 5000 रूपए का चेक तथा ज्ञानदीप पुरस्कार अंतर्गत चयनित माध्यमिक स्तर के शिक्षक को प्रशस्ति पत्र व 7000 रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के 15 एवं वर्ष 2024 के 15 कुल 30 शिक्षक (प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के) को शिक्षादूत पुरस्कार एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिन शिक्षकों ने नवाचार, खेल-खेल में शिक्षा, नवोदय विद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा, अवकाश के दिनों में रेमेडियल कक्षाओं का संचालन, वृक्षारोपण, स्कूल की साफ-सफाई, टीचिंग एण्ड का प्रयोग, एफएलएन रूम टू रीड शिक्षा विभाग की मूलभूत व नवाचारी शैक्षणिक योजनाओं और गतिविधियों को अपने शाला स्तर पर लागू कर अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने अथक परिश्रम से समाज व शैक्षणिक जगत में अपनी पहचान स्थापित की। उन शिक्षकों का चयन, विकासखंड एवं जिला स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से चयन किया गया। राजनांदगांव जिले के शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में वृद्धि करने हेतु वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के अनुरूप छात्रों को किस प्रकार से सारगर्भित शिक्षा प्रदान की जाये। नियत समय में किस प्रकार पाठ्यक्रम पूरा किया जाए और अधिक से अधिक अंक परीक्षा में किस प्रकार प्राप्त किया जाए, इस उद्देश्य से जिले में अंग्रेजी व हिन्दी माध्यमों के विषयवार शिक्षकों का एक विशेषज्ञ समूह (पीयर ग्रुप) तैयार किया गया है। इस पीयर गु्रप के 46 सदस्यों को जिन्होनें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के गृह कार्य, असाइनमेंट इत्यादि पर विशेष कार्य किया है, उन्हें भी कार्यकम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला फुलझर राजनांदगांव श्रीमती सविता धु्रवे, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेजेस डोंगरगढ़ श्रीमती अनुराधा राव, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रातापायली डोंगरगांव श्री संदुरलाल साहू को ज्ञानदीप पुरस्कार 2023 तथा शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द राजनांदगांव श्री शिव कुमार सेवता, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माडीतराई डोंगरगढ़ श्रीमती भारती तिवारी, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलीवारा छुरिया श्री रामप्रकाश चंद्रवंशी को ज्ञानदीप पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। 

राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी हरडुवा श्री ओम प्रकाश वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर श्री ओगेश्वर प्रसाद साहू, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला मलपूरी श्री शत्रुहन सिंह भूआर्य को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला जुरलाखुर्द श्रीमती वीणा साहू, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बांकल श्रीमती मंजू बांधव, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पार्रीखुर्द श्री ओम प्रकाश साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। 

डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला माड़ीतराई श्री शिवराम वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला आलेदण्ड श्री गन्नूराम सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला सलोनी श्रीमती शीतल सिंह ठाकुर को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कन्हारगांव श्री कुलेश्वर सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला ढारागांव श्री लोमस वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला भानपुरी श्रीमती चंद्रकांता वर्मा को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।

छुरिया विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोलीयारी कल्पलता चंद्रवंशी, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला हालाडुला श्री विनोद कुमार यदु, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कल्लुटोला श्री सुरेश कुमार साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बिजेपार श्री फगवा राम सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोरगुड़ा श्री उमेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला लालूटोला श्री रूपलाल नायक को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। 

डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला गनेरी श्रीमती कविता शर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पैरी श्रीमती सुमनलता सहारे, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला दीवानझिटीया श्री यशवंत देवांगन को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला चिचदो, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला सांगिनकछार श्री घनाराम पटेल, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला नाथू नवागांव श्री नरेन कुमार साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *