छत्तीसगढ़

जिले के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के राशन दुकान समीपवर्ती उचित मूल्य दुकानों के साथ सलंग्न

सुकमा, 25 जुलाई 2024/sns/- राजधानी रायपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में गत दिवस छपे खबर आधा दर्जन पंचायतों के राशन दुकानों में गरीबों को चार माह से राशन प्राप्त नहीं होने के संबंध में कलेक्टर श्री हरीस एस. द्वारा संज्ञान लेकर जांच कार्यवाही संस्थित किया गया है। वहीं कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जिला सुकमा के द्वारा 15 जुलाई 2024 को जारी आदेश के तहत शासकीय उचित मुल्य दुकानों को निकटतम ग्राम पंचायतों में संलग्न किए जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में समीपवर्ती ग्राम पंचायतों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मुल्य दुकानों के साथ-साथ सम्बन्धित शासकीय उचित मुल्य दुकानों का आगामी आदेश पर्यन्त के लिए संचालन हेतु आदेशित किया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत चिन्तलनार को ग्राम पंचायत मुकरम के शासकीय उचित मुल्य दुकान में , ग्राम पंचायत केरलापेन्टा को ग्राम पंचायत नागाराम के शासकीय उचित मुल्य दुकान में, ग्राम पंचायत कामाराम को ग्राम पंचायत मिलमपल्ली के शासकीय उचित मुल्य दुकान में, ग्राम पंचायत जगरगुण्डा को ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के शासकीय उचित मुल्य दुकान में, ग्राम पंचायत गगनपल्ली को ग्राम पंचायत एर्राबोर के शासकीय उचित मुल्य दुकान में और ग्राम पंचायत रामाराम को ग्राम पंचायत डब्बाकोन्टा के शासकीय उचित मुल्य दुकान के साथ-साथ आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संचालित किया जाएगा। जिससे सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के राशन कार्डधारी ग्रामीणों को इन राशन दुकानों को खाद्यान्न एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *