छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण

         मोहला 22 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह   ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग के  अभियंता के  साथ आपातकाल बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने  संबंधित अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग को मरम्मत करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय हो कि कोतरी नदी पर निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन मार्ग भारी वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते आंशिक रुप से आवागमन बाधित हुआ है। कलेक्टर ने  इससे उत्पन्न समस्या को  बेहद गंभीरता से लेते हुए क्षतिग्रस्त को मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार कोरकोट्टी के पास निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन भारी वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे भी अविलम्ब डायवर्सन सड़क को बनाने के निर्देश दिए हैं।

          कलेक्टर ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को जगह-जगह परिवर्तित मार्ग की जानकारी से क्षेत्रवासियों व आम जनता को अवगत कराने के उद्देश्य से  सूचना पटल लगाने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी दिनों में कोई  असंभावित दुर्घटना घटित ना हो इसके लिए गाँव गाँव में परिवर्तित मार्ग के संबंध में मुनादी कराने के भी निर्देश दिए। 

परिवर्तित मार्ग इस प्रकार से है-

बड़ी वाहन हेतु:-

 राजनांदगाँव से आने वाले बड़ी गाड़ी अम्बागढ़ चौकी-चिल्हाटी-कोरची-चंद्रपुर होते हुए महाराष्ट्र जायेगी।

छोटी वाहन:-

1. मानपुर से बसेली-मदनवाड़ा-सीतागाँव-

औंधी /कोहका हो कर जायेगी।

2. कोहका से सीतागाँव- मदनवाडा-बसेली-मानपुर जायेगी ।

खड़गाँव से मानपुर आवागमन हेतु परिवर्तित मार्ग इस प्रकार हैं 

 1.खड़गाँव से खरदी होते हुए दीघवाड़ी- मोहला-पानाबरस-मानपुर जायेगी।

2.कहगाँव से भर्रीटोला होते हुए दिघवाड़ी-मोहला-पानाबरस- मानपुर जायेगी।

 मानपुर से खड़गाँव मार्ग

मानपुर-पानाबरस-मोहला-दीघवाड़ी-भर्रीटोला-खड़गाँव जायेगी।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, मोहला, मानपुर एसडीएम श्री हेमेंद्र भुआर्य, श्री अमितनाथ योगी, नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता श्री गोविंद अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *