तिलक लगा,फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर नवप्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत
अम्बिकापुर 10 जुलाई 2024/sns/- अम्बिकापुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगंवा में मंगलवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों सहित अधिकारियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। शाला प्रवेश उत्सव में नवप्रवेशित बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शासन द्वारा शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आयेगा। इस दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में बने नवनिर्मित पांच कक्षों का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही सरस्वती सायकिल योजना के तहत 42 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत स्कूल परिसर में जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया।