रायपुर मई 2024/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक ने जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, मुंगेली, कवर्धा, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सभी कलेक्टरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि वर्ष 2024-25 में जिलों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार वर्षाकाल में लोगो की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन सामग्रीयों का अग्रिम भण्डारण करवाने के निर्देश दिये है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षाकाल में पहुंचविहीन हो जाने वाले सुकमा जिले के 17 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 07 माह हेतु, बीजापुर के 07 शासकीय उचित मूल्य दुकानों, नारायणपुर के 01 शासकीय उचित मूल्य दूकान तथा गरियाबंद जिले के 02 शासकीय उचित मूल्य दुकानों मे 06 माह का राशन का भण्डारण करने कहा गया है। इसी प्रकार धमतरी के 04 दुकानों में तथा गरियाबंद जिले के 04 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 05 माह का भण्डारण एवं शेष 149 उचित मूल्य दुकानों में 04 माह के राशन सामग्री का अग्रिम भण्डारण कराने हेतु मांग पत्र अनुसार आबंटन जारी किया गया है। सभी जिले के चिन्हांकित कुल 184 पहंुचविहीन केन्द्रों में वर्षा के पूर्व खाद्यान्न सामग्री का अग्रिम भण्डारण करने के लिए कहा गया है। पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकान में चावल, शक्कर, नमक, चना, एवं गुड़ का भण्डारण पूर्ण कराकर पालन प्रतिवेदन संचालनालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
संबंधित खबरें
लोकसभा निर्वाचन 2024 : अनिवार्य सेवा अंतर्गत पत्रकार सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान जिले के पत्रकारों ने निर्वाचन आयोग के पहल की सराहना
जांजगीर-चांपा 01 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अनुपस्थित-अनिवार्य सेवा अंतर्गत मीडिया के प्रतिनिधि सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इसी कड़ी में आज रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में अनिवार्य सेवा के मतदाता […]
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज जिला अस्पताल के विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया और स्टॉक पंजी से मिलान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (पहल), दीर्घायु वार्ड, श्रवण एवं वाक कक्ष, स्टोर रूम, भौतिक चिकित्सा एवं परामर्श विभाग आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाईयो का […]
जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक ही दिन में रोके 03 बाल विवाह
रायगढ़, 27 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाकर टीम गठित किया गया है। बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर सख्ती बरतने के फलस्वरूप जिले में 26 अप्रैल शुक्रवार को 03 बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें जिला […]