रायपुर l 7 मई l
धार्मिक व सामाजिक प्रमुख त्योहारों में अपने माता-पिता के घर गृह नगर रायपुर न आने वाले दो युवा मतदाताओं ने इस बार चुनाव के महा त्योहार में अपनी नौकरी व पढ़ाई छोड़कर अपने बचत के पैसे से रायपुर आकर अपने माता पिता के साथ B.Ed कॉलेज में मतदान क्रमांक 87 में मतदान किया /
युवाओं में 26 वर्षीय प्रत्यूष पांडेय अनुपम नगर जो की मल्टीनेशनल कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस नोएडा नई दिल्ली में कार्यरत है वह मतदान करने रायपुर पहुंचे वहीं उनकी बहन आयुषी पांडेय जो की इवेंट मैनेजमेंट में मास्टर्स का कोर्स कर रही है वह मुंबई से रायपुर पहुंची l
यह उल्लेखनीय है कि आयुषी छत्तीसगढ की वो सौभाग्य शाली छात्रा हैं जिन्हें जामनगर में आयोजित अंबानी परिवार के प्री वेडिंग प्रोग्राम में फेसबुक की सीईओ बच्चन परिवार सहित सुप्रसिद्ध सेलिब्रिटी के स्वागत करने का अवसर मिला था आज ये दोनो भाई बहन अपने पिता प्रशांत पांडेय v मा संध्या के साथ सुबह रायपुर के बीटीआई ग्राउंड स्थित B.Ed कॉलेज में तीसरी बार मतदान किया l
प्रत्यूष व आयुषी ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र एवं रायपुर में की जा रही व्यवस्था पर खुशी जाहिर की और बताया है उनकी प्रेरणा से ही में यहां पहुंचे हैं l
