जिले की महिला हितग्राही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायल करें 8817462775
अम्बिकापुर 07 मार्च 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत लगभग पूरे राज्य में 70 लाख महिलाओं के द्वारा आवेदन किये गये हैं। जिले में कुल 2,33,379 महिलाएं योजना से लाभान्वित होंगी।
योजना का कियान्वयन सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने हेतु राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक जिलों में कंट्रोल रूप स्थापित करते हुए हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी भी महिला हितग्राही को कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाईन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं। जिले हेतु कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर 8817462775 है।