छत्तीसगढ़

खेल के आयोजन से युवाओं में प्रतिस्पर्धा क्षमता का निर्माण और खेल कौशल को प्रदर्शित करने के लिए बेहतर मंच मिलता है-पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा

पंडरिया विधायक ने 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

कवर्धा, फरवरी 2024। कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सॉफ्टबाल 14 वर्ष बालक एवं बालिका 2023-24 के उद्घाटन समारोह में आज पण्डरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। विधायक श्रीमती बोहरा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 02 सांस्कृतिक कार्यक्रम शास.प्राथ.शाला भालूचुवा, शा.पू.मा.शाला डोंगरियाखुर्द द्वारा प्रस्तुति दी गई। राज्य स्तरीय खिलाड़ी सरिता सिन्हा ने सभी राज्य के खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट ने की।
67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में प्रतिस्पर्धा क्षमता का निर्माण होता है साथ ही उन्हें अपने खेल कौशल को प्रदर्शित करने के लिए बेहतर मंच मिलता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई भी दी। विधायक श्रीमती बोहरा ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उज्ज्वल भविष्य और अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री पतिराम साहू, श्री ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परदेशी पटेल, श्री भगत पटेल उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता ने प्रतियोगिता के संबंध में प्रतिवेदन वाचन किया। उन्होंने बताया कि देश के 16 राज्यों से आंध्रप्रदेश, बिहार, सीबीएसई, चण्डीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, विद्याभारती से आये हुए दल प्रबंधक, कोच, मैनेजर, खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 03 से 06 फरवरी तक आयोजित है। इसमें लगभग 502 प्रतिभागी तथा 180 आफिसियल्स भाग लिए है। कबीरधाम जिले के प्रतिष्ठा के अनुकुल शहर के विभिन्न स्कूलों में आवास की व्यवस्था एवं खिलाड़ियों को क्रीड़ा स्थल लाने एवं ले जाने के लिए आवश्यक वाहन की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *