छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में पोषण माह और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन सहित व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
माताओं को निर्वाचन में मतदान अवश्य करने किया गया जागरूक

अम्बिकापुर 21 सितंबर 2023/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर अम्बिकापुर में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरला सिंह भी उपस्थित रहीं। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना के परियोजना अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में 28 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 15 बच्चों का अन्नप्राशन तथा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत उपस्थित महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को शिक्षा के महत्व, पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में विभागीय अमले द्वारा जानकारी दी गई। इस दौरान स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। स्वीप सरगुजा टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नए मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर प्रधान द्वारा संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री शुभम बंसल, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, परियोजना अधिकारी श्री गौरव सिंह गहरवार सहित स्थानीय नागरिक गण समस्त पर्यवेक्षक एवं स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शहर की शिशुवती माताएं गर्भवती महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *