अम्बिकापुर 12 अगस्त 2023/ शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ आज शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहीं हैं, योजनाओं का लाभ लेकर हितग्राही आर्थिक विकास कर रहे। इन्ही में से एक जिले के ग्राम बालमपुर के किसान रेवती रमन हैं, जिन्होने आज कृषि सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
रेवती रमन बताते हैं कि कृषि विभाग द्वारा संचालित बहुत सी योजनाओं का उन्हें लाभ मिला है, किसान समृद्धि योजना के तहत बोर खनन हेतु 18 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ। वे बताते हैं कि बोर के बाद अब उनके खेतों में सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है और खेती-किसानी में होने वाली समस्या से छुटकारा मिला है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2.5 एकड़ में टमाटर की फसल से उन्हें 60 हजार रुपए का शुध्द लाभ प्राप्त हुआ, जिसे उन्होंने कृषि सामग्री एवं ट्रेक्टर खरीदने में लगाया। इस वर्ष उन्होंने धान की फसल ली और अब अच्छे लाभ की उम्मीद है। इसके साथ ही शासन की मदद से फेंसिंग की भी सुविधा मिली जिससे मवेशियों से फसलों की सुरक्षा हो रही है। वहीं शासकीय योजना के तहत प्राप्त सोलर प्लेट के द्वारा बिजली नहीं होने पर भी सिंचाई आसानी से हो जाती है। कृषक रेवती रमन कहते हैं कि शासकीय योजनाओं से उन्हें कृषि के हर कदम में मदद मिली, वे खुशी से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।

