छत्तीसगढ़

पर्यावरण क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान

प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण और दुष्प्रभाव पर दी गई जानकारी

अम्बिकापुर 5 जून 2023/
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय, अंबिकापुर द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यू.एन.ई.पी.) द्वारा इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान“ विषय जिसके अंतर्गत प्लास्टिक के उपयोग से हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव व पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया है। विषय पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
क्षेत्रीय अधिकारी श्री पी. के. रबड़े द्वारा अपने उद्बोधन में प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले प्रदूषण और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिये किये जा रहे सरकारी प्रयासों जैसे प्लास्टिक वेस्ट से सड़को का निर्माण और इससे ईंधन बनाया जा रहा है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को पहली बार वर्ष 2011 में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया आदि जानकारी दी गई। वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन में प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर चर्चा की गई और पर्यावरण का संरक्षण विषयक चर्चा करते हुए नगर निगम अंबिकापुर द्वारा संचालित बर्तन बैंक की सराहना की गई। प्रकृति के किसी भी एक घटक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी साझा की गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कैरी बैग का उपयोग पूर्णतः बंद करने तथा स्वयं उपयोग न करने, इनके विकल्प के रुप मे कपड़े के थैले, दोना पत्तल का उपयोग किये जाने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रकृति के अभिन्न अंगों से हो रही छेड़-छाड़ पर चिंता व्यक्त की गई तथा मिशन लाईफ की प्रतिज्ञा को दोहराया गया कि हम अपने आसपास के पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु भरसक प्रयास करेगें, जिससे हमारा प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो। इसी तारतम्य में कार्यालय द्वारा रिंग रोड़ नमनाकला में पेट्रोल पम्प के समीप परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापन एवं स्थानीय स्तर पर परिवेशीय ध्वनि स्तर मापन का कार्य किया गया तथा जनजागरुकता हेतु पम्पलेट्स, लिफलेट्स का वितरण जनसामान्य के बीच किया गया, साथ ही प्लास्टिक प्रदूषण के कारण पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभाव पर जानकारी दी गयी। इसी तरह सिंघल फ्यूल्स, प्रतापपुर रोड, सरगवां,  अंबिकापुर में ध्वनि स्तर मापन एवं पम्पलेट वितरण किया गया तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी, नमनाकला अम्बिकापुर व अर्द्ध शहरी औद्योगिक क्षेत्र अम्बिकापुर, साई इण्ड के पास ध्वनि स्तर का मापन किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यालय परिसर में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *