छत्तीसगढ़

*गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु विभाग तैयार*

बिगडे़ हैण्डपंपों के सुधार के लिए तकनीशियनों की बनी टीम

नए पेयजल स्त्रोत के लिए किए जाएंगे 100 नलकूप खनन और 50 हाइड्रोफ्रेक्चरींग

     गौरेला पेंड्रा मरवाही 16 मार्च 2023/ गर्मी के मौसम में जिले में किसी भी तरह से शुद्ध पेयजल की समस्या नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए समस्या के समाधान हेतु स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तैयारी कर ली गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार बिगडे़ हैण्डपंपो के सुधार हेतु समुचित मात्रा में राइजर पाइप एवं स्पेयर पार्टस विभाग के पास उपलब्ध है। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर के उरांव ने बताया कि जिले में 2269 विभागीय हैंडपंप है। वर्तमान में 84 हैण्डपंप बंद है। उन्होने बताया कि नए पेयजल स्त्रोत के लिए जिले में आवश्यकता अनुसार 100 नलकूप खनन और 50 हाइड्रोफ्रेक्चरींग का कार्य किया जाएगा।
      बिगड़े हैण्डपंपों की सूचना के लिए उपअभियंता के प्रभार में हैंडपंप तकनीशियन एवं हेल्फर की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारियों के संपर्क नम्बर इस तरह है- विकासखंड मरवाही के लिए उप अभियंता श्री यू.एस पवार मोबाईल नम्बर 9425255062, विकासखंड पेंड्रा के लिए उप अभियंता श्री पी के पाठक मोबाइल नम्बर 9425853244, विकासखंड गौरेला के लिए उप अभियंता श्री एनएस कंवर मोबाईल नंबर 9301576591 और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड गौरेला के लिए सहायक अभियंता श्री पी.एस. बघेल मोबाईल नम्बर 9425583285 है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *