कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जारी किया आदेश
रायगढ़, मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कार्यालयीन आदेश जारी करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश कुमार मोर को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त नजूल अधिकारी रायगढ़ का संपूर्ण दायित्व सौंपा है। साथ ही उन्हें राजीव युवा मितान क्लब का नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।