सुकमा, 28 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री हरिस. एस की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। वर्तमान में सुकमा जिला अंतर्गत सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम से आयुष्मान पंजीयन, बैंकिंग सेवाएँ एवं अन्य ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की लक्ष्य पूर्ति करने के लिए सीएससी वीएलई को सक्रिय होकर काम करने के लिए कहा। साथ ही मिशन मोड में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने गांवों में आयुष्मान कार्ड शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नोडल अधिकारी डेली रिपोर्टिंग करेंगे। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं सचिव, ई-गवर्नेस सोसायटी जिला सुकमा, एसडीएम, सीएमएचओ, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ई-गवर्नेस सर्विस के छत्तीसगढ़ स्टेट हेड, स्वास्थ विभाग, एनआरएलएम और आयुष्मान पंजीयन के डीपीएम, जिला प्रबंधक सीएससी 2.0 प्रोजेक्ट, समस्त सीएससी व्हीएलई एवं ग्रामीण बैंक सखी उपस्थित रहे।
