रीपा अंतर्गत औद्यौगिक केन्द्र हेतु स्थल चयन का लिया जायजा
बीजापुर 29 दिसंबर 2022 जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने गुरूवार को भैरमगढ़ जनपद की ग्राम पंचायतों में गौठानों के संचालन की वस्तु स्थिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जांगला, जैवारम, मिंगाचल, के गौठान में गोबर खरीदी एवं तैयार वर्मी खाद की स्थिति का निरीक्षण किया। जांगला के गौठान में वर्मी खाद तैयार करने में तकनीकी पहलुओं की कमी एवं सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारी द्वारा नियमित गौठान निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित निरीक्षण के सख्त निर्देश दिए । जैवारम गौठान में साग-सब्जी उत्पादन हेतु स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवश्यक सुझाव दिए। मंगलनार, गदामली में ग्रामीण औद्यौगिक केन्द्र के लिए स्थल चयन का निरीक्षण किया।
मिंगाचल गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं की बैठक आहुत कर गोबर खरीदी व वर्मी खाद तैयार कर किए गए विक्रय की जानकारी ली। महिलाओं ने गौठान संचालन में आने वाली कठिनाईओं से भी सीईओ को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने जनपद सीईओ को निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी, सीईओ जनपद श्री जेआर अरकरा, एसडीओ आरईएस श्री एम आर नेताम, एडीओ श्री बलेन्द्र, कार्यक्रम अधिकारी श्री विक्रम वर्मा एवं तकनीकी अमले मौजूद रहे।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोरला विकास खंड भोपालपटनम में बाल संरक्षण, बाल विवाह रोकथाम, माहवारी स्वच्छता प्रबधंन एंव किशोर सशक्तीकरण और 0 से 6 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के चिंन्हाकन पर हुआ उन्मुखीकरण
बीजापुर 29 दिसंबर 2022 कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार और लुपेंद्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोरला में बाल संरक्षण एंव किशोर सशक्तिकरण, बाल विवाह रोकथाम, बालश्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, बच्चो के साथ मारपीट करना, बाल अपहरण, बच्चो को शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिऐ प्रेरित करना, शाला त्यागी बच्चे से संबंधित मुद्दों पर जिला समन्वयक सी – 3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा उन्मुखीकरण किया गया।
साथ ही इस बैठक में चिल्ड्रन इन इंडिया के जिला समन्वयक के.जी.प्रवीण द्वारा 0 से 6 वर्ष आयु के दिव्यांग बच्चों में पाये जाने वाले 6 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में 1. दृष्टि बाधित (Visual Impairement), 2. श्रवण बाधित, 3. Down Syndrome अनुवांशिक विकार, 4. Cerebral palsy, प्रमस्तिष्क पक्षाघात, 5. DDH कूल्हे की हड्डी, 6. Autism आत्मविमोह /स्वलीनता, पोस्टर पीपीटी के माध्यम से उन्मुखिकरण किया गया और साथ ही Early Detection and Early Intervention जल्दी पहचान और जल्दी हस्तक्षेप करने पर जोर दिया गया । जिससे कि ऐसे दिव्यांग बच्चों की पहचान की जा सके और उनके दिव्यांगता में सुधार कर उन बच्चों को भी बाकी बच्चों की तरह नार्मल स्कूल या आंगनबाड़ी भेजने हेतु जोर देने कि पहल की गई । इस बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोरला के श्री महेंद्र लम्बाड़ी (RHO), सुनीता यालम (CHO), बी. अनिता (MT), कांता दुर्गम (MT) एवं मितानिन उपस्थित थे ।
यूडाईस सत्र 2022-23 की प्रविष्टि करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया
बीजापुर 29 दिसंबर 2022- समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बेबिनार मे अपने सारगर्भित उद्बोधन में यूडाईस के उपयोगिता के सबंध में जानकारी देते हुए राज्य की सभी शालाओ को यूडाईस डेटा में सही जानकारी भरने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में कैलाश चंद्र काबरा अतिरिक्त मिशन संचालक समग्र शिक्षा कार्यक्रम में नई दिल्ली एनाईसी के तकनीकी टीम से विकास जैन एवं राज्य परियोजना कार्यालय से शैलेन्द्र वर्मा एमआईएस प्रभारी उपस्थित हुए। वेबिनार में कार्यक्रम संचालन श्री स्वप्निल कुमार दुबे प्रोग्रामर समग्र शिक्षा बिलासपुर के द्वारा किया गया साथ ही श्री दुबे द्वारा शिक्षकों की जानकारी के सबंध में पोर्टल में दिखाया गया। ऑनलाइन पोर्टल के सबंध में दुर्ग से प्रोग्रामर श्री मोहन सिंह चौहान ने विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। शाला की प्रोफाइल के संबंध में प्रोग्रामर श्री महेश्वर वर्मा प्रोग्रामर धमतरी एवं श्री दिनेश चंद्रा प्रोग्रामर बीजापुर ने जानकारी प्रदान की, रायपुर प्रोग्रामर श्री सुनील अग्रवाल एवं महासमुंद से श्रीमती नेहा चंद्राकर ने शालाओ की आधारभूत सुविधाओं के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। जांजगीर से प्रोग्रामर श्री रज्जन मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों की जानकारी को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम के अंत मे श्री स्वप्निल दुबे द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य भर की शालाओ से लगभग 25 हजार से अधिक शिक्षक, प्रधान पाठक व्याख्याता और प्राचार्य उपस्थित हुए।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री अजित सुंदर बिलुम प्रशिक्षु महिलाओं को आजिविका संवर्धन हेतु किया प्रोत्साहित
बीजापुर 29 दिसंबर 2022- जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बीजापुर में 15 दिसंबर 2022 से आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत केक बनाने का प्रशिक्षण के साथ-साथ आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए तैयार किए गए उत्पाद को मार्केटिंग की गतिविधियों के साथ जोड़कर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रारंभ किया गया है। अजीत सुंदर बिलुम (महा प्रबंधक), जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षु महिलाओं को उद्यमित्ता को बढ़ावा देते हुए लघु उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार से जुड़ कर अपने जीवन को सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया है।