किसानों को अपने बैंक से संबंधित कार्य के लिए हो रही आसानी
मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले के सभी सहकारी बैंकों में व्यवस्था सुधार ली गई है। इससे अब खाताधारकों को पैसा निकालने, जमा करने सहित विभिन्न बैंक से संबंधित कार्यों में काफी सहूलियत हो रही है। सभी सहकारी केंद्रीय बैंको में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब है कि विगत दिनों राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में तीसरी किस्त की राशि अंतरित की गइ थी। जिसके कारण पैसा निकालने के लिए बैंको में काफी लोगों का भीड़ लग रहा था। इस दौरान कलेक्टर श्री राहुल देव ने स्वयं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुंगेली का निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारी को खाताधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एटीएम कार्ड वितरण करने हेतु शिविर लगाने और सभी सहकारी केंद्रीय बैंको में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में सभी सहकारी बैंकों में व्यवस्था सुधार लिया गया है।