कवर्धा, 16 सितम्बर 2022। पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम तोरला में रबी वर्ष 2021-22 में कुल 66 कृषकों द्वारा बीमा कराया गया था। जिसमें 49 कृषकों के द्वारा बारिश और ओले से फसल नुकसार की जानकारी क्रियान्वयक बीमा कंपनी को सूचना दी गई थी। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डडसेना ने बताया कि सूचना के आधार पर क्रियान्वयक बीमा कंपनी द्वारा ग्राम तोरला के कृषकों के खेतों का सर्वे उपरांत संबंधित 49 कृषकों को 2 लाख 64 हजार 597 रूपए दावा भुगतान किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम तोरला में पूर्व वर्ष में उपज में कमी के आधार पर भुगतान होता था तो सभी कृषकों को एक समान राशि मिलती थी, परंतु इस बार उपज अच्छी होने के कारण फसल क्षति आंकडे के आधार पर दावा भुगतान हुआ है। जिसमें कुछ कृषकों का एनईएफटी रिजेक्ट होने के कारण भुगतान नहीं हो सका था, जिसे 1 सिंतबर 2022 को भुगतान कर दी गई है।