मुंगेली मार्च 2022 // जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामगढ मुंगेली में कल 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल की उपयोगिता के बारे में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी एवं श्रीमती श्रुति दुबे द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 मुंगेली के द्वारा छात्र छात्राओं को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल स्त्रोतो के रख-रखाव एवं जल के आवर्धन तथा संरक्षण एवं जल से मिलने वाले लाभों तथा जल की उपयोगिता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
