सुकमा / दिसम्बर 2021/ सुकमा विकासखण्ड के गिरदालपारा में निर्मित की जा रही हाइड्रो प्रोजेक्ट से क्षेत्र के कृषकों को अधिक रकबे में खेती किसानी की सुविधा मिलेगी। मलगेर नदी पर निर्माणधीन इस प्रोजेक्ट से लगभग 80 एकड़ भूमि पर सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी।
कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने आज गिरदालपारा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री देव नारायण कश्यप, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी गण और कृषक उपस्थित रहे। उन्होंने कृषकों से सिंचाई क्षेत्र में हाने वाली वृद्धि का बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कृषकों से खेत में तार फेंसिंग, बोर आदि की व्यवस्था का संज्ञान लिया।
गिरदालपारा में खेतों तक पानी पहुँचाने की चल रही योजना की चर्चा के दौरान उन्होने रोजगार सचिव, पटवारी और अन्य सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को शीघ्र नक्शा तैयार कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के अधिकतर कृषक मूंग की फसल लेने की इच्छा जताई, कलेक्टर ने कृषकों को मूंग की फसल के साथ साग सब्जी उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि गिरदालपारा प्रोजेक्ट अंतर्गत पानी अपलिफ्ट कर पाइनपालाईन के माध्यम से रिजर्वायर तक पहुँचाया जाएगा, जहाँ से नहर-नाली के जरिए कृषकों के खेतों तक पानी प्रदाय किया जाएगा।